बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 19 रुपए बढ़ा


एजेंसी


नई दिल्ली। सरकार ने नए साल पर बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 19 रु. बढ़ा दिया है। वहीं, हवाई ईंधन की कीमत में 2.6त्र का इजाफा करने का फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने मंगलवार को रेल किराए में 1-4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। भारतीय रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने यात्री किराए को दर्शाती एक टेबल हाल ही में प्रकाशित की थी। इसके मुताबिक, 1 जनवरी 2020 से सेकर सेकंड (सामान्य) क्लास के किराए में प्रति किमी 1 पैसे की बढ़ोतरी, एसी क्लास में सफर करने वालों के लिए 4 पैसे प्रति किमी जबकि स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्री के लिए 2 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है। कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) पर 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। कारोबारियों को अब सिलेंडर के लिए 1325.00 रुपये चुकाने होंगे। लगातार पांचवे महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। नई दरें सिलेंडर दाम 14.2 किलो 749.00 रुपये 19 किलो 1325.00 रुपये 05 किलो 276.00 रुपये


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे