चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल-2020 का शानदार समापन अकांसा सिंह के गानों पर जमकर थिरके लोग


चित्तौड़गढ़। जिस शानदार अंदाज में चितौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल 2020 का शुभारंभ हुआ था उससे भी कहीं ज्यादा शानदार इसका समापन समारोह रहा। रविवार रात देर तक चले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कुछ दिग्गज सिंगर हस्तियों ने भाग लिया और अपने जलवे बिखेरे। सबसे पहले रूबरू बैंड और प्रिया एंड्रीयूज़ की प्रस्तुतियों का लोगों ने लुत्फउठाया। इसके बाद स्टैंड अप कॉमेडियन चिराग वाधवानी ने लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने कई कलाकारों की मिमिक्री कर जनता का खूब मनोरंजन किया जिसमें जॉनी लीवर और नाना पाटेकर की मिमिक्री ने लोगों को इस सर्दी में भी ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। पूरे कार्यक्रम में ऐसा लग ही नहीं रहा था कि जनवरी की सर्दी से लोगों के उत्साह में कहीं भी कमी आई हो। अकांसा सिंह और उनके छोटे भाई आसा सिंह ने जब स्टेज पर एंट्री ली तो पूरे स्टेडियम में तालियों की गडगडाहट से उनका स्वागत हआअकासा सिंह व आसा सिंह ने बॉलीवुड के नामी-गिरामी गानों पर अपनी प्रस्तुतियां दी और जनता को झूमने पर IRE OFxzze मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में शानदार आतिशबाजी ने माहौल में और भी रंग भर दिए। इससे पूर्व मिस, मिसेज़ और मिस्टर चित्तौड़गढ़ कार्यक्रम का फिनाले संपन्न हुआ। वेलस, मिस ग्लैमरस, मिस एलिगेंट, बेस्ट वॉक, बेस्ट एटीट्यूड, मिस्टर चित्तौड़, मिस चित्तौड़, मिसेज़ चित्तौड़गढ़ सहित सभी विजेताओं को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि, उपखण्ड अधिकारी तेजस्विनी राणा, नगर विकास न्यास सचिव सी डी चारण ने पुरस्कृत किया। दिव्या जैन, सिम्मी खान और राज मलकीत सिंह ने जूरी सदस्यों के रूप में अपने फ़र्ज़ को अंजाम देते हुए सबसे प्रभावी प्रतियोगियों को विजेता बनाया। मिसेज़ चित्तौड़गढ़ की विनर प्रियंका इंदौरा रहीं वहीं मिस चित्तौडगढ का खिताब विदिशा विजयवर्गीय के नाम रहा और मिस्टर चित्तौड़गढ़ 2020 के विजेता दीपक राजौरा रहे।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे