चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें-सोनी


जालोर, 16 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने कहा कि पंचायतीराज आम चुनाव में लगे मतदान दल के कार्मिक चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करावें। 

          जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सोनी ने गुरूवार को स्टेडियम जालोर में आयोजित अंतिम प्रशिक्षण में पंचायतीराज संस्थाओ के आम चुनाव, 2020 में नियुक्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्णत पालना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय पर आवश्यक प्रपत्रों का संधारण करते हुए मतदान प्रक्रिया के सम्पन्न करें। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने पुलिस व्यवस्था एवं बंदोबस्त के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित परिक्षेत्र में पुलिस दल, कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए नियमित भ्रमण करेगा। मतदान दल के कार्मिक समन्वय स्थापित कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होंने सजगता, आत्मविश्वास एवं मुस्तैदी से चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाने की बात कही। 


         इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी (नियुक्ति एवं प्रशिक्षण) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सुथार ने कहा कि मतदान केन्द्र की 200 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार से संबंधित गतिविधियां की पाबन्दी की अनुपालना सुनिश्चित की जावें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान निर्धारित प्रपत्रों का सावधानीपूर्वक नियम समय पर पूर्ति कर मतदान कार्य को अंजाम देवें। मुख्य प्रशिक्षक मुकेश सोलंकी ने मतदान अधिकारियों व सहायक मतदान अधिकारियों के मतदान दिवस से पूर्व की जाने वाली प्रक्रिया एवं मतदान के पश्चात् संधारित प्रपत्र एवं कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

        अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात् जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान दल के कार्मिक आवश्यक सामग्री लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। 

       इस अवसर पर पर्यवेक्षक अरूण कुमार पुरोहित, जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी चम्पालाल जीनगर, रानीवाड़ा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, प्रशिक्षण मॉनिटरिंग प्रभारी आनन्द सुथार, जालोर तहसीलदार मादाराम मीणा, रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीना आदि उपस्थित रहे।

                       ---000----

ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

जालोर, 16 जनवरी। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत जालोर पंचायत समिति में समाहित ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 22 जनवरी तथा आहोर व सायला पंचायत समिति में समाहित ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 29 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। 

          द्वितीय रेण्डमाईजेशन में जालोर पंचायत समिति में समाहित 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कर 130 पोलिंग बूथों के लिए ईवीएम का आवंटन किया गया वही 68 ईवीएम आरक्षित रखी गई हैं। इसी प्रकार आहोर पंचायत समिति में समाहित 41 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कर 192 पोलिंग बूथों के लिए ईवीएम का आवंटन किया गया वही 92 ईवीएम आरक्षित रखी गई हैं तथा सायला पंचायत समिति में समाहित 44 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कर 210 पोलिंग बूथों के लिए ईवीएम का आवंटन किया गया वही 98 ईवीएम आरक्षित रखी गई हैं। 

      इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, सायला उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शर्मा, जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, प्रोग्रामर महेन्द्र बालोत सहित आईएनसी के प्रतिनिधि योगेन्द्रसिंह कुंपावत उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा