चुनाव आयुक्त ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की तैयारियों की समीक्षा


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ पंचायतीराज संस्थानों के चुनाव के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की।सचिवालय स्थित एनआईसी कक्ष में हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त श्री मेहरा ने आयोग द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों के अनुसार कानून एवं व्यवस्था की स्थिति __ बनाए रखने के लिए आम चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक संभाग के प्रत्येक जिले के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठकें आयोजित कर आयोग को रिपोर्ट भेजने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने. अवैध शराब के परिवहन और वितरण पर निगरानी रखने और संभागीय आयुक्त स्तर पर पंचायत आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा एवं सतत पर्यवेक्षण सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि 9171 पंचायतों के 90400 वार्डों के 34525 मतदान केंद्रों पर 17, 22 और 29 जनवरी को तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए मतदान, मतगणना अन्य कार्यों के लिए लगभग 65,000 कार्मिकों को नियोजित किया जाएगा। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित, उप सचिव श्री अशोक जैन सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित नियोजित किया जए का


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे