देच्छु पंचायत में सभी वार्ड पंच हुए निर्विरोध निर्वाचित


 

जालोर। जालोर पंचायत समिति के देच्छु ग्राम पंचायत के पंचायत चुनाव में  सभी नौ वार्डो में पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें वार्ड नं एक से इंद्रा कंवर, दो से गणपत सिंह, तीन से मधु देवी परमार, चार से छगनी, पांच से नाथाराम, छह से नैनसिंह, सात से दलु, आठ से अर्जुनसिंह एवं नौ से नेताराम निर्विरोध निर्वाचित हुए जिनको रिटर्निंग अधिकारी राकेश सिंह बारेठ ने निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर गोपनियता की शपथ दिलाई। ग्रामीणों के द्वारा निर्वाचित पंचो का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अभिमन्युसिंह, महावीरसिंह, गोविंद सिंह, तेजाराम परमार, महिपाल सिंह, वीरपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, गंगासिंह, दलवीरसिंह, पताराम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा