फ़िल्म तानाजी को प्रदेश में टैक्स फ़्री करे सरकार -भारद्वाज 

जयपुर 15 जनवरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से माँग की है ,की वो मराठा योद्धा तानाजी के जीवन पर बनी फ़िल्म तानाजी को राजस्थान में टैक्स फ़्री करे ।
भारद्वाज ने कहा की मुग़ल आक्रांताओं के अत्याचार के ख़िलाफ़ वीरता से लड़ कर बलिदान होने वाले तानाजी के जीवन पर बनी इस शानदार फ़िल्म से आज की पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी । वो ये जान पायेगी की छत्रपति शिवाजी के नेतृत्व में किस तरह अत्याचारी ओरंगजेब के ख़िलाफ़ भारत के योद्धाओं ने लड़ाई लड़कर विजय प्राप्त की थी । ये फ़िल्म भारत के उजले इतिहास का प्रगटिकरण है , इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखें इसके लिए सरकार को योगदान करना चाहिए ।
भारद्वाज ने कहा की सरकारें प्रेरणादायी फ़िल्मों को टैक्स फ़्री करती रही है ,राजस्थान सरकार ने अभी हाल ही में रिलीज़ हुई दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक को भी प्रदेश में टैक्स फ़्री किया था ,उसी तरह से भारत के वीरों के शौर्य और बलिदान की अदभुद गाथाओं पर बनी फ़िल्म तानाजी को भी प्रदेश में टैक्स फ़्री करे । देश के अलग-अलग प्रदेशों की सरकार इसे टैक्स फ़्री कर चुकी है , अब राजस्थान सरकार इसको लेकर निर्णय करे ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे