गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक आम आदमी हो लाभान्वित, जाटोलिया


झोटवाड़ा में वितरित किए नि:शुल्क जन-आधार कार्ड



जयपुर, दिनांक 21 जनवरी, 2020 को सायं 06.30 बजे जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिनेश जाटोलिया के नेतृत्व में गरीब परिवारों को गहलोत सरकार की ओर से भामाशाह कार्ड के स्थान पर जारी कार्ड - जन आधार कार्ड नि:शुल्क वितरित किए। साथ ही नये जन आधार कार्ड आवेदन पंजीकरण हेतु कैम्प का शुभारंभ किया, जो 31 जनवरी, 2020 तक चलेगा। जिसमें सभी वर्ग के परिवार अपना जन आधार कार्ड बनवा सकेंगे।


जन आधार कार्ड राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड एवं आयुष्मान का कार्य करेगा। जन आधार कार्ड से एक नंबर, एक कार्ड और एक पहचान होने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जन आधार कार्ड से लिया जा सकेगा। यह कार्ड राजस्थान के सभी परिवारों को बनवाना अनिवार्य है।
राजस्थान के जयपुर जिले में 15 लाख परिवारों के करीब 65 लाख से अधिक लोगों का यह कार्ड बनेगा। 



10 अंकों का होगा जन आधार कार्ड
प्रत्येक परिवार को मिलने वाला जन आधार कार्ड 10 अंकों का होगा। परिवार की 18 वर्ष से अधिक की आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाएगा। जन आधार को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।


जीवित प्रमाण पत्र के रूप में मान्य होगा
सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं में जीवित प्रमाण पत्र देने होते हैं। जन आधार कार्ड के माध्यम से जीत प्रमाण पत्र के लिए अलग से प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं होगी। इस कार्ड को जन्म - मृत्यु, राशनकार्ड, विवाह एवं आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। प्रत्येक परिवार का एक नंबर एक कार्ड होने से सामाजिक आर्थिक सूचनाओं का डाटा तैयार हो सकेगा। इससे परिवार के सदस्यों की पहचान के साथ पते के प्रमाण रूप में काम में भी लिया जा सकेगा।


ई- मित्रों पर बनेंगे नए जन आधार कार्ड
जिन लोगों के भामाशाह कार्ड बने हुए हैं, उन लोगों के उसी कार्ड के डेटा के अनुसार जन आधार कार्ड तैयार हो चुके हैं, वे नजदीकी ई मित्र प्लस मशीन से निकाल सकते हैं, और नया कार्ड बनाने के लिए ई-मित्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे