गणतन्त्र दिवस -2020 का राज्यस्तरीय समारोह जोश, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया गौरवमयी उत्सव


राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया झण्डारोहण जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में झण्डारोहण किया। स्टेडियम में राज्यपाल श्री मिश्र ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुलाबी नगर के जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। गुनगुनी धूप के बीच मनाये गये राज्यस्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में लोगों का जज्बा देखने को मिला। लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों को हौसला बढ़ाया। राज्यपाल मिश्र ने पुलिसकर्मियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ, सीपी जोशी व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी में हाडीरानी महिला बटालियनए 14 वीं बटालियन आरएसी आयुक्तालय, जयपुर (पुरूष), उत्तर प्रदेश पुलिस, आयुक्तालय, जयपुर, (महिलाद्ध) कारागृह (जेल विभाग) जीआरपी, एसडीआरएफ, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड (पुरूष), अरबन होमगार्ड (महिला) एनसीसी, आर्मी विंग गर्ल्स, एनसीसीण, आर्मीविंग बॉयज) सोफिया स्कूल, एमजीडी स्कूल और स्काउट-गाइड की एक- एक प्लाटून ने परेड में भाग लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विकास कुमार सांगवान ने किया। स्टेडियम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण किया। मोटरसाइकिलों पर राजस्थान पुलिस के जवानों के हैरत भरे रोमाचंकारी करतबों को दर्शकों ने खूब सराहा। राजस्थान सेन्ट्रल पुलिस बैंड, एमजीडी स्कूल बैंड और प्रिन्स एकेडमी सीकर के प्रदर्शन से कार्यक्रम संगीतमय हो गया


राज्यपाल कलराज मिश्र ने समारोह में 62 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक . श्री हिन्दू सिंहए सहायक उप निरीक्षक यातायात हाल सेवानिवृत्त यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, श्री मुकुट बिहारी, हैड कॉस्टेबल 91, चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा