गोलाकाबास कस्बा स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क स्वेटर वितरण समारोह आयोजित


गोलाकाबास कस्बा स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक नीलू कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में निशुल्क स्वेटर वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक नीलू कुमारी शर्मा ने बताया कि विशाखापट्टनम में व्यवसाय कर रहे सीकर निवासी व्यवसाई एवं भामाशाह पूर्णमल शर्मा की ओर से सर्दी से बचाव हेतु विद्यालय में 129 छात्राओं को निशुल्क स्वेटर प्रदान किए गए| 



स्वेटर प्राप्त करने के बाद छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि इस नेक काम के लिए विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका मनसा कुमारी ने सीकर निवासी भामाशाह पूरणमल शर्मा को प्रेरणा देकर स्वेटर वितरण करने के लिए तैयार किया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ राकेश वर्मा संतोषी लाल गिर्राज प्रसाद मनीषा मीणा कमलेश मीणा सीमा त्रिवेदी सहित कई ग्रामवासी भी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा