ग्राम पंचायत बोयतावाला के सरपंच पद के प्रबल दावेदार निरंजन कटारिया का डोर टू डोर कैंपेन


ग्राम पंचायत बोयतावाला के सरपंच पद के प्रबल दावेदार राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता निरंजन कटारिया का डोर टू डोर कैंपेन सैनिक व उनके परिजनों के साथ जारी है। पंचायत समिति झोटवाड़ा के ग्राम भव्यता वाला में सरपंच पद के प्रत्याशी तथा उनके समर्थक डोर टू डोर कैंपेन में जिस और भी जा रहे हैं वहीं उनका ज़ोरदार सौ स्वागत किया जा रहा है|



बोयीता वाला ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए निरंजन कटारिया ने पूरी तैयारी कर ली है यही कारण है कि निरंजन कटारिया के सिवा किसी अन्य प्रत्याशी के पास सरपंच बनने के बाद क्या करेंगे इसका कोई प्लान नहीं है वहीं निरंजन कटारिया का कहना है कि सरपंच बनने के बाद वे 1 एक महीने की प्लानिंग लेकर कार्य करेंगे जयपुर से सटे इस ग्राम पंचायत में विकास की अपार संभावनाएं हैं जिसे देखते हुए वे इस ग्राम पंचायत को बिजली पानी तथा अन्य सुविधाओं में आत्मनिर्भर बनाएंगे|



जिस और भी निरंजन कटारिया जाते हैं वहाँ के बच्चे बूढ़े तथा जवान निरंजन कटारिया को पूर्ण समर्थन देते हुए जो से भरकर स्वागत करते हैं यही कारण है कि अब ग्राम पंचायत भव्यता वाला में यह माना जाने लगा है कि निरंजन कटारिया की जीत सुनिश्चित हो चुकी हैं


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री