गुजरात : गोल्ड लोन बैंक से 10 मिनट में 10 करोड़ की लूट


एजेंसी


वापी (गुजरात)। यहां के चणोद इलाके में बदमाशों ने गुरुवार को आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक से 10 करोड़ की ज्वेलरी और कैश लूट लिया। छह नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और उनके मुंह पर टेप चिपका दिया। बदमाश करीब 10 मिनट में माल लूटकर मौके से फरार हो गए। वलसाड़ के एसपी सुनील जोशी ने बताया कि पुलिस ने महाराष्ट सीमा समेत पूरे शहर में नाकेबंदी की है। सीसीटीवी फुटेज से नकाबपोशों की पहचान की जा रही है। एक फुटेज में बदमाश कार में सोना और कैश से भरा बैग रखते हुए नजर आए हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां चंद्रलोक अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक है। बैंक खुलने पर सुबह 10 बजे बदमाश अंदर घुसे। तब कोई ग्राहक अंदर मौजूद नहीं था। बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर 7 कर्मचारियों को बंधक बनाया और लॉकर से 8 करोड़ का सोना और 2 करोड़ रुपए नकद लूट लिए। बैंक के बाहर एक गार्ड तैनात था एक पलिस अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला है कि तीन बदमाशों के हाथों में रिवॉल्वर थी। बाहर बैंक की सुरक्षा में एक गार्ड तैनात था। उससे पूछताछ की जा रही हैवारदात के बाद बदमाश कार से फरार हो गए।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री