हाइफा हीरो की 128 वी जयन्ती पर नमन।


भीलवाड़ा
सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा समाज गौरव हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली की 128 वी जन्म जयंती पर समाज के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन एवं छात्रावास पर जन्म जयन्ती का आयोजन जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में किया गया। मेजर साहब एवं भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्प चढ़ाकर पुष्पाजंलि प्रदान की गई।  इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए कहा कि मेजर दलपतसिंह देवली ने प्रथम विश्व युद्ध मे इजरायल के हेप्पा शहर को तुर्की सेना से मुक्त करवा कर विश्व मे अपनी पहचान कायम कर समाज का गौरव बढ़ाया। हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज विकास में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। जिला महामंत्री सुरेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस दोहरान निर्माणधीन भवन को जल्द पूर्ण करने के लिये आगामी कार्यक्रम के बारे में व अब तक हुये कार्य की प्रगति के बारे में सबको अवगत करवाया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, सोहन सिंह, बाबु सिंह राणावत, प्रकाश सिंह, उदय सिंह, संपत सिंह, अमर सिंह, शंकर सिंह, सुरेश सिंह, जितेंद्र सिंह, कमल सिंह, लादू सिंह, कान सिंह, राजू सिंह, निशा कंवर, ललिता कंवर, कांता कंवर, सीमा कंवर, सीता कंवर, सुगना कंवर, रेणु कंवर, मंजू कंवर, भानु प्रताप सिंह अजय सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे