हरनी महादेव में गुरु गर्ग ब्राह्मण समाज द्वारा राजस्थान संभागीय पेंशनर्स के सम्मान समारोह का आयोजन


भीलवाड़ा(स्वतंत्र राजपुरोहित)


आज हरनी महादेव में गुरु गर्ग ब्राह्मण समाज द्वारा राजस्थान संभागीय पेंशनर्स के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के  सहयोग से राजस्थान संभागीय केंद्र एवं राज्य कर्मचारी पेंशनर्स एवं जनप्रतिनिधियो का माल्यार्पण कर, साल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।



कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा के संभागीय अध्यक्ष बृजराज कृष्ण उपाध्याय, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पूरणमल जोशी, सर्वब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रकाश शर्मा(एडवोकेट),  मीडिया प्रभारी देवेंद्र द्विवेदी एवं युवा पारीक समाज अध्यक्ष मनीष पारीक ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद पीपाड़ा ने की।



ब्रजराज उपाध्याय जी ने गुरु घर के ब्राह्मण समाज को त्रिकालदर्शी बताया एवं सभी ब्राह्मणों ने ज्योतिष का ज्ञान गुरु ब्राह्मण समाज से ही अर्पित किया।इस अवसर पर समाज के महासभाध्यक्ष गोपालनारायण नागर, पुष्कर मन्दिर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, संरक्षक यज्ञदत्त नागर, समारोह समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र नागर, महासचिव शिव प्रसाद पीपाड़ा व समाज के डॉ. भेरूलाल गर्ग, दिनेश कुमार गर्ग (शाहपुरा), घनश्याम शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राधेश्याम गर्ग (बिलिया), राजेश शर्मा (टोंक), जगदीश शर्मा, हेमराज भारद्वाज, खूबचंद गर्ग, प्रकाश चंद गर्ग, मनोहर लाल गर्ग, मांगीलाल गर्ग, कमला देवी गर्ग, गौतम देवी शर्मा एवं विमला देवी (टोंक) सोहन लाल शर्मा एवं समाज के कई विशिष्टजन एवं अन्य आगन्तु समाज के महानुभावो ने सभा के सफल संचालन में सहयोग दिया। कार्यकारणी में घनश्याम शर्मा नीमच, गोपाल गर्ग खारडा विष्णु जी सरेड़ी हरिप्रसाद जी भटेड़ा घनश्याम जी अंटाली रतन जी व राधेश्याम जी भटेडा नरेंद्र सबलपुरा बालमुकुंद भीमगढ़, शांतिलाल पहुना, अशोक जी पहुना एवं गिरिराज गर्ग सुवाणा, गोविंद जी गुलाबपुरा ने अपना पूर्ण सहयोग किया।



सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं भविष्य में प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम गर्ग (अभिनव) एवं सत्यनारायण नागर द्वारा किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे