होटल पर पॉइन्ट्स बाय शेरेटन जयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ लोहड़ी का सेलिब्रेशन


जयपुर। 2020 की शुरूआत के साथ आज होटल फेर पॉइन्ट्स बाय शेरेटन जयपुर में साल के पहले त्योहार, लोहड़ी फेस्टिवल का आयोजन किया गया। लोहड़ी सर्दियों के मौसम का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है और भारत के अधिकांश हिस्सों में पूरे उत्साह और जोश के साथ यह मनाया जाता है। लोहड़ी प्रमुख रूप से फसलों की कटाई का त्यौहार है, जहाँ किसान शाम को बॉन्फयर और ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुये लोहड़ी पर्व की पूजा करते है। लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए होटल को सुंदर रोशनी और पारंपरिक सजावट के साथ पंजाबी थीम पर सजाया गया था। फेस्टिवल में सभी मेहमानों को पंजाबी आउटफिट्स में आमंत्रित किया गया, जहां महिलाएं पंजाबी सलवार-सूट और अपने बालों में रंग-बिरंगी परांदी के साथ फेस्टिवल में चार चाँद लगा रही थी। होटल के पूल साइड पर लोहड़ी के विशेष इंतेजाम किये गये थे, जहाँ फयरवुड को पूल के किनारे खड़ा किया गया तथा बॉनफयर को सुंदर रंगोली से सजाया गया।


होटल फेर पॉइन्ट्स बाय शेरेटन जयपुर के होटल मैनेजर, आशु भटनागर ने बताया कि, लोहड़ी सेलिब्रेशन के साथ अग्नि प्रज्जवलित कर मक्की के दाने, मूंगफली, रेवडी, तिल और अन्य प्रसाद अर्पित कर सभी लोगों ने बॉन्फयर की परिक्रमा के साथ समृद्धि की कामना की। उन्होंने आगे बताया कि सर्दी कम होने और फसल पकने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है। वहीं भगवान कृष्ण और शिव से भी इस त्योहार को मनाने की कथाएं जुड़ी हुई है। केवल पंजाबी ही नहीं, बल्कि सर्वधर्म के लोग लोहड़ी फेस्टिवल मनाते है।


शाम को और रंगीन बनाने के लिए इस मौके पर होटल ने पंजाबी गायक और भांगड़ा ट्रूप को आमंत्रित किया था, मंत्रमुग्ध कर देने वाले म्यूजिक ने उपस्थित सभी मेहमानों व म्यूजिक लवर्स के लिए इसको एक यादगार शाम में परिवर्तित कर दिया। भांगड़ा टूप एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी मेहमानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सभी ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया। सेलिब्रेशन के दौरान ब्रार्बीक्यू और लाइव ढोल का भी मेहमानों ने लुत्फउठाया।


14 जनवरी को होटल में मकर संक्रान्ति पर्व का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान होटल के द ईटरी रेस्तरां में शाम को 7.30 बजे से मेहमानों के लिए एक विशेष बुफे का आयोजन भी किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे