"जाग्रति विद्या मन्दिर, झोटवाड़ा जयपुर के स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेल महाकुंभ हुआ आगाज "


जयपुर, 25 जनवरी, 2020 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती मंजू शर्मा के नेतृत्व में खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। इस खेलों के महाकुंभ में विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व रहता है इसलिए मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए जरूर खेलना चाहिए।



कार्यक्रम की अध्यक्षा मंजू शर्मा ने  बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, जिससे शरीर स्वस्थ व तंदुरुस्त रहता है ओर शारीरिक विकास करता है। इस खेल महाकुंभ के अवसर पर 31 टीमों ने हिस्सा लिया। छोटे बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।



इस मौके पर जाग्रति विद्या मन्दिर के निदेशक भरत शर्मा, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह जादौन, महासचिव दिनेश जाटोलिया, विद्याधर नगर ब्लाक अध्यक्ष जेपी सैनी, सचिव जयपुर महिला कांग्रेस मंजू जेरठी, निशा शेखावत, नरसीन बानो, रणधीर सिंह एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे