जानिए शयन कक्ष को वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार कैसे  सजायें - पंडित दयानंद शास्त्री



🕉 मुख्य द्वार के ठीक सामने बिस्तर नही लगाना चाहिए


🕉 बेडरूम इस तरह से निर्माण होनी चाहिये जिसमें अंदर जाते ही शांति और आराम का अनुभव हो ।


🕉 बेडरूम में भगवान की तस्वीरे  नहीं लगानी चाहिये ।


🕉 अपने सबसे अनुकूल दिशा की स्थिति में अपना सिर करके सोने की वास्तु सलाह देती है ।


🕉 ज्ञान प्राप्ति के लिए पूर्व ,धन प्राप्ति के लिए दक्षिण और अतिथि को पश्चिम में सिर रखकर सुलाये ।


🕉 बेडरूम के लिए वास्तु प्रकाश तथा सुखदायक रंगों का उपयोग करने का सुझाव देते हैं ।


🕉 रंगों का चयन अपने कुंडली लाभदायक ग्रहों के अनुसार करे ।


🕉अपने बिस्तर के सामने दर्पण ना लगाए ।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा