जवाहर कला केंद्र में होगा 16वीं कला-प्रदर्शनी का आयोजन


जयपुर। आज से शुरु होने वाली जवाहर कला केंद्र में महेश स्वामी और उनकी बेटी मानसी स्वामी अपनी 16वीं कला-प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहे है। जहां नए प्रयोग के जरिए पेंटिग और फोटोग्राफ का फ्यूजन देखा जाएगा। 16वीं कला-प्रदर्शनी का नाम 'एक और एक ग्यारह रखा गया है । इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ पत्रकार, कॉलोमिस्ट दुर्गा प्रसाद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे।


इस मौके पर पत्रकार महेश स्वामी ने कहा, 'माना जाता है कि हर घटना का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है जिसका 16 वी कला-प्रदर्शनी में समालोचनात्मक विश्लेषण करते हुए उसे रचनात्मक तरीके से लोगों के सामने लाना ही प्रत्येक पत्रकार का कर्तव्य है। विशेष रूप से सकारात्मक और कलायक्त आयोजन व गतिविधि जो सामाजिक सरोकारों को साधती हो । जिसे यदि सबके साथ साझा किया जाये तो यह उन पाठकों, श्रोताओं व दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरक व ज्ञानवर्धक भी साबित होता है।'


बता दे कि 16 वी कला-प्रदर्शनी का आयोजन 24 जनवरी से 2 फ़रवरी तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल