जय गुरुदेव आश्रम में चिकित्सा शिविर प्रारंभ


जयपुर, बाबा जयगुरुदेव के शिष्य संत उमाकांत महाराज के आदेश से उनके भक्तों द्वारा विशाल निशुल्क आवासीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ रविवार को अजमेर रोड स्थित रजनी विहार आश्रम में किया गया।समाजसेवी अशोक शर्मा ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।



यह चिकित्सा शिविर14 दिन तक चलेगा इस शिविर में 45 अभ्यर्थि भाग ले रहे हैं। इसमें उज्जैन आश्रम से पधारे वरिष्ठ चिकित्सक सुजॉक एक्यूप्रेशर, कलर चिकित्सा, चुंबकीय थेरेपी के माध्यम से लोगों का इलाज करेंगे तथा थेरेपी सीखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण भी देंगे। यह चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से निशुल्क है ईश्वर के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आकाश ने बताया ऐसे समय में जब कई बार सामान्य जटिल रोगों में दवाइयां कारगर साबित नहीं होती मैं कलर चिकित्सा और चुंबकीय थेरेपी के जरिए उपचार किया जाता है, जिससे कि रोगी को पूर्णतया लाभ मिल सके।



चिकित्सा शिविर उद्घाटन के दौरान बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मक्खन लाल नायक ने बताया इस तरह के चिकित्सा कैंप देश विदेश में भी लगाए जाएंगे जिससे कि समाज को निरोगी बनाया जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे