जयपुर के इंजीनियर ने तैयार किया मॉडल ज़र एक बार रिचार्ज करने पर स्कूटर चलेगा 120 किलोमीटर


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। जयपुर के निवासी एक्स आर्मी मेन हरमिन्दर सिंह मुलतानी ने एक साल की कडी मेहनत के बाद बैट्री से संचालित होने वाले स्कूटर को डिजायन करने में सफलता प्राप्त की है। ऑटोमेटिव डिप्लोमा इंजीनियर हरमिन्दर के इस प्रोजेक्ट में स्कूटर की यूनिक डिजायन के साथ ही यह एक बार रिचार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक का माइलेज दे रहा है। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के अपने अभियान एवं ऑटो क्षेत्र में अपने क्रिएटिव आईडियाज एवं जिज्ञासा के चलते उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है। इस काम में उन्हें उनके मित्र, परिवार एवं स्टूडेंट्स का सहयोग मिला। इससे पूर्व भी हरमिन्दर पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए कई प्रोजेक्ट अपनी रूचि के अनुसार तैयार कर चुके हैं। ये हैं गाडी के फीचरः पर्यावरण प्रदूषण को लेकर अभियान हरमिन्दर सिंह पिछले कई वर्षों से पर्यावरण प्रदूषण को लेकर कई अभियान चला चुके हैं। इसमें पर्यावरण प्रदूषण को कम करने को लेकर वे पैदल साईकिल यात्रा के साथ ही विभिन्न इलेक्ट्रिक उपकरणो के द्वारा होने वाले प्रदूषण को लेकर भी आमजन को अवेयर करते रहे हैं। इसी क्रम में बैटरी से संचालित होने वाला स्कूटर बनाया एवं इसके आगे वे बैटरी से संचालित होने वाली कार भी अपने स्तर पर बनाएंगे। वर्तमान में बाजार में उपलब्ध बैटरी से संचालित गाडियों के मुकाबले और कम प्रदूषण एवं बेहतर एवरेज देने वाला स्कूटर डिजायन करने की मंशा के साथ यह स्कूटर डिजायन किया गया। इसमें 72 वोल्ट की बैटरी का उपयोग किया गया है, जो कि रिचार्ज होने में कम समय लेती है। इस स्कूटर की यूनिक रेसीपी में इसका डिजायन एवं फॉरवर्ड एवं रिवर गियर व मिनिमम ब्रेकडाउन का बेहतर कॉम्बिनेशन है। इसको बनाने में करीब 70 हजार की कीमत आई एवं यह अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर तक रफ्तार पकड लेता है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा