जयपुर की आकांक्षा ने जीता मिस इंडिया कर्वी 2020 के फर्स्ट रनर अप का खिताब 



जनवरी 6 जनवरी l ग्रांड फिनाले  ग्लैमर  गुड़गांव द्वारा दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया कर्वी 2020 कि इस प्रतियोगिता में  जयपुर की  आकांक्षा गुप्ता ने  मिस इंडिया  कर्वी  में   फर्स्ट रनर अप का  खिताब जीता एवं ब्यूटीफुल हेयर (सुंदर खूबसूरत बाल) के लिए  भी नवाजा गया l


मिस इंडिया  कर्वी  2020  कि इस प्रतियोगिता में  देशभर से   72 प्रतियोगियों ने भाग लिया lआकांक्षा का मानना है कि मोटा होना छोटी उम्र में बहुत गलत होता है लेकिन इस  मैं भी सुंदरता छुपी होती है, आवश्यकता है उस सुंदरता को उजागर करने की और इस सब के पीछे मैं अपनी मां मीना गुप्ता को श्रेय देती हूं जिन्होंने मेरा उत्साह वर्धन किया और मुझे इस प्रतियोगिता के लिए मोटिवेट किया मैं अपनी मां के मार्गदर्शन के अनुसार प्रतियोगिता के चारों  राउंड में अच्छा प्रदर्शन  कर अपनी सुंदरता को परिलक्षित  करने में  सफल रही l
मिस इंडिया कर्वी  प्रतियोगिता के डायरेक्टर  बरखा नागिया ने प्लस साइज के मॉडल्स कि  देश की यह पहली प्रतियोगिता आयोजित कर इन मॉडल्स को प्रोत्साहित करने का काम शुरू किया है यह काबिले तारीफ हैl


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे