‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020‘ ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर‘ की ओर से आयोजित

‘असेसिबिलिटी ऑफ लिटरेरी फिक्शन‘ सैशन के अतिरिक्त आयोजित अन्य डिस्कशंस में शामिल होंगे 2019 के शॉर्टलिस्ट लेखक एवं जूरी सदस्य


जयपुर, 18 जनवरी. भारत के सबसे बड़े साहित्यिक पुरस्कार - ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर‘ की ओर से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020 में डिस्कशंस की एक विशेष श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। इसमें श्रोताओं को वर्ष 2019 की शॉर्टलिस्ट की गई पुस्तकों व जूरी सदस्यों के गहन दृष्टिकोण जानने को मिलेगा और जेसीबी लिटरेचर फाउंडेशन के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की जाएगी। फेस्टिवल के तहत फुल सर्कल द्वारा प्रबंधित जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर बुकस्टोर में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी।


जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर श्रृंखला के तहत वक्ताओं के चार रोमांचक सैशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें 2019 के शॉर्टलिस्ट किए गए लेखक- मनोरंजन ब्यापारी, रोशन अली, पेरुमल मुरुगन व हंसदा सोवेंद्र शेखर; 2019 के जूरी सदस्य - प्रदीप कृष्ण, के. आर. मीरा, पार्वती शर्मा तथा लेखिका व जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर की लिटरेरी डायरेक्टर मीता कपूर; अनुवादक व साहित्यिक समीक्षक, अरूणवा सिन्हा; हार्पर कॉलिंस इंडिया के सीईओ, अनंत पद्मनाभन; सक्षम ट्रस्ट के संस्थापक और वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य, दीपेंद्र मानोचा और एक्सेस फॉर ऑल के संस्थापक सिद्धांत शाह विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।


इन सत्रों की सूची निम्न है -


23 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे संवाद में
देयर्ज गनपाउडर इन द एयर
शॉर्टलिस्ट किए गए लेखक, मनोरंजन ब्यापारी लेखिका अनु सिंह चौधरी के साथ चर्चा करेंगे। इसमें वे शब्दों व मौन की शक्ति पर चर्चा करेंगे। 


24 जनवरी को सुबह 11.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे बैठक में
हाउ टू जज ए बुक ?
2019 जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर में जूरी सदस्य - फिल्म निर्माता व पर्यावरणविद (चेयर) प्रदीप कृष्ण; लेखिका के. आर. मीरा और लेखिका पार्वती शर्मा इस बात पर चर्चा करेंगे कि साहित्य की एक रचना के रूप में क्या कटौती की गई है।


25 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे संवाद में
लिटरेचर फॉर ऑल: द जेसीबी प्राइज शॉर्टलिस्ट इन ब्रेल
जेसीबी लिटरेचर फाउंडेशन द्वारा समर्थित जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर का उद्देश्य समकालीन भारतीय साहित्य की पहुंच व विविधता को व्यापक बनाना है। हार्पर कॉलिंस इंडिया के सीईओ, अनंत पद्मनाभन; सक्षम ट्रस्ट के संस्थापक और वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य, दीपेंद्र मानोचा और एक्सेस फॉर ऑल के संस्थापक सिद्धांत शाह लेखिका व जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर की डायरेक्टर, मीता कपूर के साथ चर्चा करेंगे। इसमें वे दृष्टिहीनों के लिए साहित्य व कथा साहित्य की पहुंच पर बातचीत करेंगे।


26 जनवरी को सुबह 11.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक बैठक में
नेगोशिएटिंग द मेल स्पेस इन कंटेम्पररी फिक्शन 
शॉर्टलिस्ट किए गए लेखक रोशन अली (आईबीज एंडलेस सर्च फॉर सेटिस्फेक्शन), पेरुमल मुरुगन (ट्रायल बाय साइलेंस एंड लोनली हार्वेस्ट), हांसदा सोवेंद्र शेखर (माय फादर्स गार्डन) और साहित्यिक अनुवादक, अरुणवा सिन्हा एग्जीक्यूटिव एडीटर व पेंगुइन इंडिया के लिटरेरी राइट्स की प्रमुख, मानसी सुब्रमण्यम के साथ बातचीत करेंगे। इस सैशन में वे भारतीय लेखन में मैस्क्यूलिनटी की समसामयिक अवधारणाओं के संदर्भ में अग्रणी पुरुषों पर चर्चा करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे