जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन- यातायात व्यवस्था पर एक नजर


दिनांक 23.01.2020 से 27.01.2020 तक डिग्गी पैलेस होटल जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियो एवं आम नागरिकों के भाग लेने की सम्भावना है। कार्यक्रम के दौरान यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।


1. कार्यक्रम में दुपहिया एवं चौपहिया वाहनो द्वारा आने वाले व्यक्तियो के लिए निर्धारित पिक एण्ड ड्रॉप पाईन्ट रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट के बाहर, महाराजा कॉलेज ग्राउण्ड गेट, जे.एल.एन. मार्ग रहेगा।
2. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियो का पिक एण्ड ड्रॉप पाईन्ट से कार्यक्रम स्थल पर आने व जाने का पैदल रुट महाराजा कॉलेज एवं गोखले छात्रावास के अन्दर से रहेगा।
3. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियो के वाहन जे.एल.एन. मार्ग से आकर निर्धारित पार्किग स्थल महाराजा कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क किये जा सकेंगे।
4. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लेखको के वाहन निर्धारित पार्किग स्थल महारानी कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क हो सकेगें। 
5. यादगार तिराहा से टोक रोड़ की तरफ जाने वाली बस/मिनी बस/लो-फ्लोर बस अशोका टी. पाईन्ट से अशोका मार्ग, सेन्ट जेवियर चौराहा, स्टेच्यू सर्किल, पृथ्वीराज रोड़, पृथ्वीराज टी. पाईन्ट से टोंक रोड़ पर संचालित हो सकेगी।
6. रामबाग से यादगार तिराहा की तरफ आने वाली बस/मिनी बस/लो-फ्लोर बस पृथ्वीराज टी. पाईन्ट से पृथ्वीराज रोड़, स्टेच्यू सर्किल, सेन्ट जेवियर चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, एम.आई. रोड़ पर संचालित हो सकेगी।
7. आरोग्य पथ तिराहा जे.एल.एन. मार्ग से सूचना केन्द्र टोंक रोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायर्वट कर समानान्तर मार्ग से संचालित किया जायेगा।
8. रामनिवास बाग पश्चिमी गेट टोंक रोड़ से रामनिवास बाग फव्वारा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को डायर्वट कर समानान्तर मार्ग से संचालित किया जायेगा।
9. यादगार तिराहा से एस.एम.एस. अस्पताल तक टोंक रोड़, अशोका मार्ग, विवेकानन्द मार्ग, आरोग्य पथ पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किंग पूर्णतया निषेध रहेगी।
10. आपातकालीन सेवाओं के वाहनो का आवागमन निर्बाध रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे