जयपुर फिल्म मार्केट में हिस्सा लेंगी फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियाँ

 




जयपुर


इस बार जयपुर फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित जयपुर फिल्म मार्किट में गैंग्स ऑफ वासेपुर और पान सिंह तोमर के डायरेक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया, असोका, मैं हूं ना के संवाद और वॉर और 2.0 फिल्म के गीत लेखक अब्बास टायरवाला, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, वज़ीर फिल्म के डायलॉग राइटर अभिजीत देशपाण्डे, बाला के लेखक निरेन भट्ट और लाल कप्तान के लेखक दीपक वेंकटेशन, इंद्रनील घोष हिस्सा लेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को