जयपुर: श्री श्याम सखा परिवार सेवा समिति (रजि) वृंदावन धाम, मानसरोवर जयपुर द्वारा अष्टम पाटोत्सव व भजन संध्या का आयोजन


जयपुर: श्री श्याम सखा परिवार सेवा समिति (रजि) वृंदावन धाम, मानसरोवर जयपुर द्वारा अष्टम पाटोत्सव व भजन संध्या का आयोजन 27 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा. समिति के अध्यक्ष सतीश खंडेलवाल ने बताया कि आज भगवान श्याम बाबा का पंचामृत अभिषेक हुआ व दिन मे 12:30 बजे हवन हुआ, जिसमे समिति सदस्यों के साथ महिलायें, बच्चे व श्याम भक्त मौजूद रहे. समिति सचिव सतीश गुप्ता ने बताया कि 30 जनवरी को श्याम कथा का आयोजन होगा जो 1 फरवरी को 2 बजे तक चलेगा, जिसमे बड़ी संख्या में श्याम भक्त भाग लेंगे



Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल