जयपुरिया इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय इंटनेशनल कांफेंस का आगाज


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। जयपुरिया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट में दो दिवसीय 7 वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आगाज शुक्रवार को हुआ। यूथ-2025 सीरीज की इस कांफस का विषय 'रा-इमेजनिग लीडरशिप फॉर ए ग्लोबल वर्कफोर्स' के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग थे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान की सचिव मुग्धा सिन्हा, काठमांडु (नेपाल) की यूनिलीवर के एमडी आशीष रॉय ने शिरकत की। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के एनडब्ल्युयू बिजनेस स्कूल, नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी के डॉ. रविंद्र रैना मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। इस दौरान बेस्टसेलर 'एटीट्यूड एवरीथिंग' के लेखक व यूथ आइकन जावेद हबीब युवाओं से रूबरू हुए। साथ ही सोशल इंटरप्रिन्योर एण्ड एज्युकेसनिस्ट सुश्री गीतांजली जेबी को इस वर्ष के युवा ट्रेडसेटर परस्कार से सम्मानित किया गया। उदघाटन सत्र के बाद पैनल डिस्कसन में अमेरिका के ह्युस्टन विश्वविद्यालय के डॉ. आशीष चंद्रा, भूटान के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. टी.एस. पॉवेल, जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी नानजिंग, चीन के डॉ. जैकब कुरियन ने विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंटस ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे