जी आर ग्लोबल अकैडमी में गणतंत्र उत्सव पर शहीदों की शहादत को किया नमन
जयपुर। बैनाड़ रोड़ स्थित जी आर ग्लोबल अकादमी में गणतंत्र दिवस उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद सहारन CEO ग्लोबल मैनेजमेंट एण्ड इन्जी. कन्स.इन्टरनेशनल जयपुर , विशिष्ट अतिथि भागीरथ जी पूनिया , डॉ. इन्द्र पाल मील , झूमर पूनिया प्राचार्य जी आर जी ए , कविता कौर उपप्रा. , आजाद पूरण सिंह राजावत प्रधानाचार्य नीमा देवी पब्लिक स्कूल जयपुर , मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद विधिवत कार्यक्रम आरम्भ हुआ। मार्च पास्ट , परेड़ , पीटी से अनुशासन देखते ही बन रहा था , सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में तेरी मिट्टी में मिल जावाँ ...., मेरा रंग दे बसंती चोला ....हम साथी है ...आदि ने मन मोह लिया। अध्यक्षीय संबोधन में श्री सहारन जी ने कहा कि बच्चा , शिक्षक , किताब और पेन पूरे देश को बदलने की ताकत रखते हैं। देश की वर्तमान स्थितियों पर चिंता प्रकट करते हुए देश को सर्वोपरि रखने की पहल रखी । निदेशक श्री आर के दहिया जी ने प्रतिभावान छात्रों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया । धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अन्नु गुप्ता द्वारा किया गया ।
Comments