जेकेके में शिक्षा प्रणाली पर आधारित मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े भाईसाहब' पर नाटक का हुआ मंचन आज बच्चे पेश करेंगे


जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में गुरुवार सुबह बच्चों के लिए महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की 100 साल पहले लिखी प्रसिद्ध कहानी पर आधारित नाटक 'बडे भाईसाहब' का मंचन हुआअभिषेक गोस्वामी निर्देशित इस हास्य नाटक में शिक्षा प्रणाली एवं इसके प्रभाव की बेहद अनोखे ढंग से समालोचना की गई। नाटक के बाद बच्चों एवं टीचर्स के साथ संक्षिप्त चर्चा भी की गई। इस चर्चा में बच्चों ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर विचार व्यक्त किए गए। 'ब्रीदिंग स्पेस - द ड्रामा कंपनी' के इस नाटक में कलाकारों में निशांत (बड़ा भाई); योगेश (छोटा भाई); स्वप्निल, पूजा, सोमेश व निखिल (दोस्त) ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। पपेट मेकिंग वर्कशॉपः फेस्टिवल के तहत कपिल देव व मनोज भाट ने वर्कशॉप में बच्चों और टीचर्स को पपेट मेकिंग की बारीकियां बताई। साथ ही, ग्लव पपेट्री एवं मपेट मेकिंग कला सिखाई। वर्कशॉप में 5 से 8 वर्ष और 9 से 14 वर्ष के बच्चों के साथ ही 21 टीचर्स भी शरीक हुई। स्टोरी टेलिंग वर्कशॉपः मालविका जोशी की स्टोरीटेलिंग वर्कशॉप के साथ कार्यक्रमों का समापन हुआ। इसमें जोशी ने बच्चों को स्टोरी टेलिंग के महत्त्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे