झोलाछापों के ठिकानों पर स्वास्थ्य विभाग की दबिश

 


दूसरे दिन शुक्रवार को दो क्लीनिक सीज
गेबाराम चौहान।
सायला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से झोलाछापों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीएमएचओ जीएस देवल के निर्देश पर सायला उपखंड क्षेत्र के बीसीएमओ डॉक्टर रघुनंदन बिश्नोई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे दिन शुक्रवार को भी सायला क्षेत्र के गांवों का दौरा कर संभावित ठिकानों झोलाछापों की पर दबिश की गई। वही कार्रवाई की भनक लगते ही कई झोलाछाप अवैध क्लीनिक बंद कर मौके से भाग गए । ऐसे में कई जगह ताले लटके मिले। उम्मेदाबाद में बीसीएमओ डॉ रघुनंदन बिश्नोई द्वारा दो क्लिनिक को सीज किया गया । वहीं कई झोलाछाप अपने क्लीनिक को पर ताला मार कर भागने में कामयाब हुए। वही अचानक से की गई स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई को देखने कई ग्रामीण मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी