जिफ का अगला एडिशन 2021 होगा 15 से 19 जनवरी 2021 तक
इंटरनेशनल को – प्रोडक्शन मीट में शामिल हुए 25 देशों के फिल्म निर्माता
इंडिया-चायना-जापान के बीच 50 करोड़ बजट फिल्मस के हुये एम ओ यू
जयपुर। हाल ही में आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-जिफ 2020 ने देश दुनियाँ के फ़िल्मकारों को बड़ी संख्या में आकर्षित किया। इसी के चलते भारत-जापान और चायना के फिल्मकारों ने प्रोड्यूसर्स ने साथ मिलकर साथ काम करने में रुची दिखाई। जिफ की क्लोजिंग फिल्म फास्ट ए रिटर्न फ्रम चायना की टीम ने भारत में फिल्म निर्माण को लेकर रुची दिखाई और 50 करोड़ रुपए इनवेस्ट करने की बात कही। इससे फली इसी मीट में फ्रांस के प्रोड्यूसर मार्क बाशीत को भारत में जिफ ने लॉंच किया था, जिनहोने आगे चलकर लंच बॉक्स फिल्म के निर्माण में बतौर प्रोडूसर जुड़े।
गौरतलब है की ये सारी बाते जिफ 2020 के दौरान आयोजित इन्टरनेशनल को प्रोडकसन मीट के दौरान हुई। ये मीट फिल्मीं दुनियाँ में बहुत चर्चित है।
होटल क्लाक्स आमेर में 4 बजे इंटरनेशनल को – प्रोडक्शन मीट का आयोजन हुआ, जिसे जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज ने संचालित किया। 25 देशों के फिल्मकारों अमेरिका, अरमेनिया, जापान, इंगलैंड, ईरान, ग्रीस जैसे देशों के फ़िल्मकारों ने मीट में हिस्सा लिया, और फिल्मों निर्माण को लेकर सहभागिता के बारे में अहम् बातचीत की। इसी बातचीत का नतीजा है कई प्रोजेक्टस भारत और राजस्थान में शूट होने जा रहे हैं।
इसका फायदा सीधे हमारी फिल्म और ट्यूरीज्म इंडस्ट्री को भी होगा। जिफ रूस और चाइना के साथ जापान और कोरिया जैसे देशों के साथ नए सिनेमाई रिश्तों की शुरुआत कर रहा। इसी का नतीजा है की इस साल इन देशों से बड़े स्तर पर फिल्में आई और डेलीगेटस आए।
विश्व की दिग्गज कंपनी शॉर्ट टी वी अपने पुरी टीम और कंपनी के सी ई ओ कार्टर पिलचर भी जिफ और जयपुर फिल्म मार्केट में आए। इस कंपनी ने स्थानीय फिल्म् मेकर्स और बाकी फिल्म मेकर्स की शॉर्ट फिल्म्स खरीदने की बातचीत की है। इस तरह से जयपुर में फिल्म कारों के लिए अपनी फिल्म को बड़ी कंपनियों को बेचने के रास्ते खुल गए हैं।
जिफ ने अपने आगामी 13वें आडिशन की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। जिफ 2021 अगले साल 15 से 19 जनवरी तक आयोजित होगा।
Comments