कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर कहा- मेरे जिगर के टुकड़े से मिलिए
कॉमेडियन कपिल शर्मा की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर 2019 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म से कपिल और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी कपिल अपनी प्यारी से बेटी के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। अब कपिल की अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कपिल अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को कपिल की उनकी बेटी संग क्यूट तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस कपिल और गिन्नी को बधाई देते हुए उनकी बेटी के लिए मंगलकामनाएं कर रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। कपिल की शादी में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे।
Comments