कर्नाटकः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा... आपको नारे लगाने हैं तो पाक में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगाएं


बेंगलुरु (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री मोदी ने तुमकुर के श्री सिद्धगंगा मठ पर कहा, 'अगर आपको नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उससे जुड़े नारे लगाइए। अगर आपको जुलूस निकालना ही तो पाकिस्तान से आए हिंदूदलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए। उन्होंने कहा, 'यह संयोग है कि मैंने 2020 की शुरुआत एक महान भूमि से की है। मैं शुभकामनाएं देता हूं कि श्री सिद्धगंगा मठ की पवित्र उर्जा से देश के लोगों का कल्याण होगा।' प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के अंतर्गत तुमकुर के श्री सिद्धगंगा मठ पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की तीसरी किश्त जारी की। उन्होंने किसानों को कृषि सम्मान अवॉर्ड वितरित किए। दिसंबर 2019 से मार्च 2020 के लिए इस योजना से 6 करोड़ लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। पहली दो किश्त में देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के लिए करीब 2 हजार करोड़ रु. जारी किए गए थे। इस योजना में हर चार महीने में प्रत्येक लाभार्थी को 2000 रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। प्रधानमंत्री 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लाभार्थियों को इसका प्रमाण पत्र सौंपा।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे