केंद्रीय वित्त मंत्री ने जयपुर में की नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण अभियान की शुरुआत, निर्मला सीतारमण बोली टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टी है कांग्रेस
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया है देश में अभी जो कांग्रेस पार्टी है, वह टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टी है। यहां जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पहले जो कांग्रेस पार्टी के लोग थे, जिन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया था, इस तरह के लोग अब इस पार्टी में नहीं है। सीतारमण ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में जयपुर में जन जागरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया में बयान जारी करके सीएए को लेकर हिंसा फैलाने वाले युवाओं को समर्थन दिया। इसी तरह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देश विरोधी नारेबाजी करने वाले टुकड़े- टुकड़े गैंग के लोगों का साथ दिया। निर्मला सीतारमण ने यह साफ किया कि सीएए मुस्लिम विरोधी नहीं है, यह भी पहली बार नहीं हो रहा है कि नागरिकता कानून में संशोधन के जरिए, नागरिकता का प्रावधान किया गया हो। उन्होंने बताया कि अब तक पिछले 6 वर्षों में 2000 से ज्यादा पाक से आए शरणार्थी मुस्लिमों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है। इसी तरह अफगानिस्तान से आए 900 और 200 से ज्यादा बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता मिल चुकी है। सीतारमण ने आरोप लगाया कि सिर्फ मुस्लिमों के वोट बैंक के चलते कांग्रेस शासित राज्य सरकारें सीएए का विरोध कर रही हैं। इससे पहले सीतारमण ने नागरिकता संशोधन कानून सीएए के समर्थन में सांगानेर के खुदा बख्श चौक में जन जागरण अभियान की शुरुआत की। सीतारमण करीब पौने बारह बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंची और वहां से सीधे जन जागरण के लिए सांगानेर के खुदाबख्श इलाके में आ गईं। सीतारमण ने इस दौरान कई घरों में जाकर परिवारों से बात की और नागरिकता कानून के बारे में बताया। उन्होंने लोगों को बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है और यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों हिंदू, जैन, बौध, सिख, ईसाई, पारसियों को धार्मिक प्रताड़ना होने पर भारत में नागरिकता दी जाएगी। ये कानून किसी भी भारतीय से उसकी नागरिकता नहीं छीनेगा। निर्मला सीतारमण के साथ सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी, शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता सहित कई अन्य भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सीएए को लेकर भाजपा ने पूरे देश में आज घर-घर जाकर जन जागरण अभियान की शुरूआत कर दी है।
Comments