खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, अनुकरणीय उदाहरण किया पेश


जयपुर 
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बुधवार को अपने जन्मदिन के मौके पर जामडोली स्थित  बौद्धिक दिव्यांग केंद्र के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. यहां विशेष योग्यजनों के साथ मंत्री मीणा ने से सपत्नीक ना केवल अपने हाथों से बच्चों को खाना खिलाया बल्कि कैक काटकर इन बच्चों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन की खुशियां भी बांटी. इस दौरान मंत्री रमेश मीणा की पत्नी  कमलेश मीना, छोटे भाई और करौली जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा , कांग्रेस नेता राघव मीणा और परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. 



मंत्री रमेश मीणा ने जन्मदिन के इस मौके ऐसे आयोजन के जरिए भव्य आयोजनों पर होने वाले खर्च से बचकर इन बच्चों के बीच जन्मदिन मना कर खुद को धन्य महसूस किया और  ईश्वर से सभी बच्चों के बेहतर, उज्ज्वल भविष्य और सुखद स्वास्थ्य की कामना भी की.


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे