किशोरावस्था में मैंने भी स्टॉकर का सामना किया : दीया मिर्जा


अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा ने अपनी जिंदगी उस दौर को याद किया जब उन्होंने किसी स्टॉकर पीछा करने वाला या हमेशा नजर रखने वाला) का सामना किया था। दिया ने कहा, 'जब मैं छोटी थी और हैदराबाद में अपने घर में रहती थी तब मैंने भी एक स्टॉकर का सामना किया था। मैंने उसका सामना करते हुए उससे उसका नाम पूछाउस वक्त उस लड़के के पास कोई जवाब नहीं था। किसी को भी ऐसे लोगों से घबराने या इनके बारे में किसी को बताने से डरना नहीं चाहिए। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। यह उस समस्या को खत्म करने की क्षमता के साथ हमें सशक्त बनाता है और इससे एक बड़ा बदलाव भी आता । इस तरह की चीजें बंद होनी चाहिए।' दीया का मानना है कि सुरक्षा सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं हैउन्होंने आगे कहा, 'पितृसत्तात्मकता और दिमाग मौजूद रूढ़िगत सोच के साथ यह काफी कुछ । हिंसा की अभिव्यक्ति शारीरिक दुष्कर्म का एक भयावह मोड़ ले सकती है। किशोरों को भी इस तरह की हिंसा और घृणित अपराधों को करते हुए देखना मुझे स्तब्ध कर देता है।' उन्होंने गैर सरकारी संगठन सेव द चिल्ड्रेन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रखी जिसकी दीया एंबेसडर हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे