लोकसभा हार का बदला बेरोजगार युवाओं को प्रताड़ित करके ले रहे है मुख्यमंत्री: मुकेश दाधीच

जयपुर, 02 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार इस समय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है। राज्य मंे परीक्षाओं की तिथिओं को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने आमरण अनशन किया, सड़कों पर धरना-प्रदर्शन किया, बेटियां अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से भयंकर सर्दी में मजबूर होकर पानी की टंकी पर बैठकर प्रदर्शन कर रही है। लेकिन सरकार का दिल नहीं पसीजा और उनको प्रताड़ित करने में लगी हुई है।
दाधीच ने कहा कि सरकार की इतनी संवेदनहीनता राज्य में कभी नहीं देखी। सरकार सत्तामद में चूर है, उनकी भावनाओं को अनदेखा किया जा रहा है। सरकार इन युवाओं को अभी तक समझा नहीं पाई कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने में क्या दिक्कत है। यह सरकार का धर्म है कि राज्य में कोई भी विरोध या प्रदर्शन हो रहा है, सरकार को बेरोजगार युवाओं की मांगों को संवेदनशील होकर समझना चाहिये और उनकी मांगों को सहानुभूति पूर्वक हल करना चाहिये।
दाधीच ने कहा कि साथ ही छात्रों के परीक्षा सेन्टर उनके निवास से 500-600 कि.मी. दूर दिये गये है, जिससे गरीब छात्रों को आर्थिक नुकसान होगा। क्या सरकार इतनी सर्दी में इतनी दूर सेन्टर बनाकर उनको सजा दे रही है, सरकार को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिये।  


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे