लूट के इरादे से पेट्रोल पम्प संचालक पर पिस्टल से फायर


निजी संवाददाता


कोटा। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोटा बाराँ हाइवे पर मानपुरा स्थित सैनी पेट्रोल पम्प के संचालक पर सोमवार सुबह आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से बन्दूक से फायर कर जानलेवा हमला किया। जिसके बाद बदमाश पेट्रोल संचालक की योन गाड़ी लेकर मोके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ को लेकर पूरे शहर में नाकेबंदी करवा दी। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी मकान नंबर 38 निवासी सैनी पेट्रोल पंप के संचालक कैप्टन मिट्ठ लाल (75) पुत्र बालूराम सुबह 11.00 बजे करीबन अपनी यौन कार आरजे 20 सीए 8666 लेकर पेट्रोल पंप से निकले थे। थोड़ी आगे चलते ही बोरखेड़ा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर कृषि विज्ञान केंद्र के पास एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल पर आए आधा दर्जन बदमाशों ने हमला करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी, और बदमाश पेट्रोल पंप संचालक की गाडी को लेकर मौके से फरार हो गएलूट के इरादे से फायरिंग कर गाड़ी ले भागे बदमाश: पीडित पेटोल पंप संचालक कैप्टन मिट्टलाल के बेटे सुरेश कुमार ने बताया कि पिता सुबह योन कार लेकर 11.00 बजे करीब पेट्रोल पंप से निकले थे। बोरखेड़ा थाने के आगे कृषि विज्ञान केंद्र के पास उनकी गाड़ी के आगे एक स्कार्पियो चल रही थी और पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आये और कपड़े में पत्थर बाँध कर कार के लेफ्ट साइट के कांच फोड़ दिया जब उनके पिता ने कार को रोककर बाहर निकले तो स्कॉर्पियो से तीन युवक भाग कर निकले और उन पर बंदूक से तीन फायर किए। कार की साइड में बैठकर उन्होंने अपनी जान बचाई और फोन पर उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। बदमाश अपनी मोटर सायकल को छोड़कर योन कार लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर डिप्टी कल्पना सोलंकी बोरखेडा थाना अधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पेट्रोल पंप का केश जमा कराने के लिए अलग-अलग गाड़ियों का करते थे इस्तमाल: पेट्रोल पंप का केश बैंक में जमा कराने के लिए पेट्रोल पंप संचालक अलग-अलग तीन गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे जिससे लट की वारदात होने से टल गई। बोरखेड़ा थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने सैनी पेट्रोल पंप के संचालक कैप्टन मिट्ठ लाल की कार पर हमला कर के गाड़ी में तोडफोड की और गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना में बदमाशों ने पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक पर फायरिंग की बात सामने आ रही है जिसकी पुष्टि नहीं हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हर्ड है आरोपियों की धरपकड़ को लेकर शहर में चारों ओर नाकाबंदी करवाई जा चुकी है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। पीडति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल-2020


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे