मादक तस्करों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्ररेट स्पेशल टीम की बड़ी कार्यवाही 1000 किलोग्राम गांजा बरामद, सरगना और तस्कर गिरफ्तार


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्ररेट की स्पेशल टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्जीय तस्करों का भंडाफोड़ किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अशोक गुप्ता ने बताया कि टीम ने 9 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजे से भरा मिनी ट्रक बरामद किया है साथ ही 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि 5 अंतर्राज्जीय स्तर के कुख्यात सरगना पुलिस हिरासत में हैं। टीम पिछले तीन माह से इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए अंडरकवर रहत हुए तस्करा का पदाफाश करन रहते हुए तस्करों का पर्दाफाश करने म लगा हुइ था।



इस गठित टीम ने हासिल की कामयाबीः पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव के आदेशानुसार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अशोक कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम व योगेश यादव, पुलिस उपायुक्त (अपराध) के निकट सुपरविजन में सीआईयू आयुक्तालय जयपुर के विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस विमल सिह आतारक्त पुलिस उपायुक्त, लखन खटाणा, सुरेंद्र यादव पुलिस निरीक्षक, महेंद्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में सीआईयू टीम के सदस्यों की गठित टीम एवं थाना बस्सी की पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर मिल रही सूचनाओं को एकत्रित कर पूरा तैयारी के साथ कार्यवाही की। भोला प्रसाद गुप्ता है मुख्य


भोला प्रसाद गुप्ता है मुख्य सरगनाः पलिस कार्यवाही । सरगनाः पुलिस कार्यवाही में सामने आया है कि अंतर्राज्जीय तस्कर भोला प्रसाद गुप्ता जो बक्सर बिहार का रहने वाला है, वह उडीसा में रहकर आदिवासियों से सस्ती दरों पर गांजा खरीदता है और देश के बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थानहरियाणा, पंजाब, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में गांजे की बड़ी मात्रा तस्करी करता है। जबकि शिवशंकर व किशन अली उर्फ कृष्ण कुमार इस गौरखधंधे में इसके पार्टनर हैंडीडवाना के पास दी जानी थी खेपः पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नागौर जिले डीडवाना कस्बे के पास स्थित गांव में ओमप्रकाश योगी, तुलसीराम यागी व सुभाष मीणा को गांजे खेप दी जानी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हए पैराल से फरार चल वांछित अपराधी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल