मांगें पूरी नहीं होने पर बीमाकर्मियों ने की हड़ताल


देशव्यापी हड़ताल में जयपुर के बीमाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारियों की विभिन्न मांगें पूरी किए जाने का किया आह्वान 


जयपुर, 8 जनवरी। सार्वजनिक क्षेत्र के बीमाकर्मियों की विभिन्न मांगें पूरी नहीं किए जाने के विरोध में जनरल इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन नॉर्थ ज़ोन के बैनर तले बुधवार को देश भर के बीमाकर्मियों ने एक दिवसीय हड़ताल की। राजधानी जयपुर में अम्बेडकर सर्किल स्थित नेशनल इंश्योरेंस के क्षेत्रीय कार्यालय पर बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल को जनरल इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन नॉर्थ ज़ोन की जयपुर यूनिट के सचिव संजय बग्गा, जोनल ज्वाइन्ट सेक्रेट्री विनोद कुमार टांक व ललित चेलानी, वर्किंग कमेटी मेंबर महेश गठरिया ने भी सम्बोधित किया। 


जनरल इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन नॉर्थ ज़ोन की जयपुर यूनिट के सचिव संजय बग्गा ने बताया कि बीमाकर्मियों के हितों के लिए हम लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को पूरा करने में अब तक असमर्थ रही है। अपनी 7 सूत्रीय मांगों के बारे में संजय बग्गा ने कहा कि सार्वजनिक उद्योग के निजीकरण को बंद करना, सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों को मर्ज कर एक निगम की स्थापना, अगस्त 2017 से बकाया वेतन पुनरीक्षण को लागू करना, 1 अप्रैल 2010 से सेवा में आए कार्मिकों को नए एनपीएस के स्थान पर पुराना पेंशन/परिभाषित पेंशन दिए जाने, सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों में संवर्ग 3 व 4 की बहाली करना, बीमा क्षेत्र की कंपनियों में प्रबंधन द्वारा जबरन कार्यालय समाप्त किए जाने को रोकना आदि की हम मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में ध्यान नहीं दे रही हैं। अगर सार्वजनिक साधारण बीमा क्षेत्र पर सरकार उचित हस्तक्षेप नहीं करती है तो देश के करोड़ों नागरिकों पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे