महिला सशक्तिकरण पर रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ जून तक रिलीज करेगा शॉर्ट मूवी


जयपुर-25 जनवरी। जब हम आधी आबादी अर्थात महिलाओं की बात करते हैं तो पाते हैं कि वे आज भी सुरक्षित नहीं हैं। निर्भया केस,उन्नाव केस और हाल ही का हैदराबाद के प्रियंका रेड्डी का केस इसके ताजा उदाहरण हैं। यह बात रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ के प्रेजिडेंट वाई.पी, सिंह ने शनिवार को मालवीय नगर स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित बोर्ड मीटिंग में कही। उन्होंने आगे कहा कि आज महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से बोर्ड मेम्बेर्स ने इस विषय पर एक शॉर्ट मूवी बनाने का प्रस्ताव पारित किया है जिसका ज़िम्मा एक स्थानीय फ़िल्म मेकर को दिया गया है।



मेंटर सोमेंद्र शर्मा ने कहा कि क्लब मेंबर्स की ओर से लिया गया यह निर्णय सराहनीय है। उम्मीद करता हूँ कि क्लब भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक मुद्दों पर समाज को जागरूक करता रहेगा।
 क्लब की वाईस प्रेजिडेंट कामिनी माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फ़िल्म इसी साल जून तक रिलीज होने की संभावना है। माथुर ने बताया कि फ़िल्म को विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों आदि में निःशुल्क दिखाया जाएगा ताकि लोगो मे जागरूकता फैले।



 इस अवसर पर केन्जेन वॉटर (Kangen Water) के प्रतिनिधि  मनोज शर्मा की ओर से पानी की शुद्धता पर एक डेमो भी दिखाया गया।


 बोर्ड मीटिंग में मेंटर सोमेंद्र शर्मा, कुल्वेंद्र सिंह व सुनित शाह समेत अन्य रोटेरियन सदस्य भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा