मैं 'छपाक' को रिस्क के तौर पर नहीं देखती: दीपिका


अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नई फिल्म 'छपाक' आने वाली है और वह इस प्रोजेक्ट को किसी भी तरह से रिस्की नहीं मानती हैं। वास्तविक जीवन से प्रेरित फिल्म में अभिनेत्री ने एसिड अटैक सर्वाइवर (पीड़िता) की भूमिका निभाई है। यहां फिल्म के टाइटल सांग रिलीज के मौके पर शुक्रवार को उन्होंने कहा, लोग कह रहे हैं, हमने रिस्क लिया है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। यह कुछ ऐसा है जो वह (फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार) कई सालों से जीती आई हैं। एक इंसान होने के नाते और एक निर्देशक होने के चलते वह स्टोरी दिखाने के लिए तैयार थीं। दीपिका ने आगे कहा, वह स्टोरी लेकर मेरे पास आई और मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी। इसको लेकर मैंने ज्यादा सोच-विचार नहीं किया। मुझे लगता है कि भी किया है, वह बहुत सहज और सरल तरीके से किया गया। ये बहुत दिल से किया गया है।


कानूनी पचड़े में फंसी 'छपाक', स्क्रिप्ट चुराने का लगा आरोप रिलीज से पहले ही दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'छपाक' कानूनी पचड़े में फंस गई है। एक फिल्ममेकर ने दीपिका, फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार और फिल्म को प्रड्यूस कर रही कंपनियों पर स्क्रिप्ट चोरी किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाले राकेश भारती ने दावा किया है कि 'छपाक' उनकी लिखी स्क्रिप्ट पर आधारित है। अपनी शिकायत में राकेश ने बताया है कि वह अपने बेटे के साथ एसिड अटैक पीड़िता पर आधारित एक कहानी को प्रड्यूस करना चाहते थे और उन्होंने साल मई 2015 में 'ब्लैक डे' के नाम से फिल्म का टाइटल भी रजिस्टर कराया था। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत जैसी हिरोइनों से संपर्क भी किया था। राकेश ने आगे आरोप लगाए हैं कि फिल्म को प्रड्यूस करने के लिए उन्होंने स्क्रिप्ट की कॉपी फॉक्स स्टार स्टूडियो, का प्रॉडक्शंस और मृगा फिल्म्स से शेयर की थी और उन्होंने फिल्म बनाने की इच्छा भी जताई थी। बाद में इन प्रॉडक्शन हाउसों ने इसी टॉपिक पर अपनी अलग फिल्म बनानी शुरू कर दी। राकेश ने आरोप लगाया है कि उनकी स्क्रिप्ट में थोड़-बहुत ऊपरी फेरबदल करके 'छपाक' बनाई गई है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे