मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर व काढा वितरण कार्यक्रम आयोजित।

भीलवाड़ा| मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान सचिव पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि संस्थान द्वारा विद्यालय परिवार के साथ अतिथि वनवासी कल्याण परिषद से रामप्रकाश अग्रवाल, पार्षद मनीष पालीवाल, मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान अध्यक्ष ललित जेठानी, सचिव पीरू सिंह गौड़, कोषाध्यक्ष ललित वर्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये।
तत्पश्चात संस्थान की कार्यकारिणी द्वारा 56 जड़ी-बूटियों से निर्मित काढा आमजन को पिलाया गया। संस्थान के मुकेश जी बाकोलिया, अमित राव व विकास लोमस द्वारा बताया कि जड़ी-बूटियों से निर्मित काढा सर्दी, जुखाम, चिकनगुनिया व कई तरह की बीमारियों को ठीक करता है।
संस्थान द्वारा काढा वितरण के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, रावणा राजपूत समाज प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पँवार, रावणा राजपूत महिला जिलाध्यक्ष निशा कँवर गौड़, श्री राष्ट्रीय चामुंडा सेना युवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह किशनावत, सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी जिसमें  मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लेते हए ज्योति अरोड़ा, सुलेखा जोशी, रेणुका वर्मा ने भी रक्तदान किया। शिविर में पधारे सभी आगंतुकों को रक्तदान के बारे में जागरूक किया गया। कुल 39 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
      महात्मा गांधी चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में मुकेश जी बाकोलिया, विकास लोमस, अमित राव, नारायण लाल गुर्जर, निरंजन, दिलीप सिंह चौहान, गौरव कोगटा, दीपक ख़ूबवानी, दौलतराम कलवार,रेखा पटवा, हर्षित आडवाणी, रतन सिंह राणावत, समीर चतुर्वेदी,भंवर सिंह भाटी, चेन सिंह, पवन विजयवर्गीय, कमलेश सोमाणी व संस्थान के कई कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं प्रदान की।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे