मोदरान में महीने भर से पानी की सप्लाई ठप्प, ग्रामीण परेशान - मुंहमांगे दामों में टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर ग्रामीण


सायला। निकटवर्ती मोदरान गांव, मोदरान स्टेशन व मोदरान की ढाणी सहित क्षेत्रों के कई मौहल्लों में लगातार पानी की सप्लाई नही होने से इन दिनों क्षैत्र में भीषण जल संकट पैदा हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षैत्र में जलदाय विभाग व प्रशासन की लापरवाही के चलते गांव में महीने भर से भारी जल संकट पैदा हो जाने से ग्रामीण पानी के जुगाड़ के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर है। अब उन्हें भारी दामों में टैंकर मंगवाकर पानी मंगवाना पड़ रहा है। वही अब टैंकर वालों से मुंह मांगे दामों में पीने का पानी मंगवाना पड़ रहा है।
इसको लेकर मोदरान क्षैत्र के ग्रामीणों में जलदाय विभाग एवं जन प्रतिनिधियों के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। 
ग्रामीणों ने बताया की मोदरान की ढाणी व मोदरान रेलवे स्टेशन पर कोई समारोह या विवाह आदि समारोह में पेयजल संकट होने के बाद भी अनलिमीट्रेड पेयजल सप्लाई हो जाता हैं।



इधर जलदाय विभाग के कर्मचारी तेजसिंह ने बताया की ग्राम की मोटर जल जाने पर यह स्थिति उत्पन हुई है। यहां मै एक अकेला व्यक्ति कहाँ-कहाँ जा सकता हूँ। यहां इतने बड़े मोदरान क्षेत्र में कम से कम तीन कर्मचारियों की जरूरत है। लेकिन जलदाय विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हों रही है तथा इसकी वजह से पानी की सप्लाई करने में हमें बहुत भारी परेशानी   होती है।



इनका कहना-
मोदरान गांव में पानी की सप्लाई ठप्प है। हमारे राईगोणी की कॉलोनी में पिछले एक महीने भर से पीने का पानी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- मुकेश कुमार बोराना, ग्रामीण, मोदरान


मोदरान गांव में इंदिरा कॉलोनी व प्रजापतो के मौहल्ले में पिछले एक माह से लगातार पानी की सप्लाई ठप्प है। ग्रामीणों को मजबूरन महंगे दामों में टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है।
- पांचाराम प्रजापत, पूर्व उपसरपंच मोदरान।


मोदरान में मोटर जल जाने की वजह से पानी की सप्लाई में व्यवधान हुआ है। आज या कल पुरे गांव में सप्लाई व्यवस्था हो सुचारू हो जाएगी।
- तेजसिंह परमार, जलदाय विभाग कर्मचारी मोदरान


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे