मोदी बजट के लिए पूंजीपति दोस्तों से तो मिल सकते हैं, लेकिन किसान-छात्र-छोटे कारोबारियों की परवाह नहीं


नई दिल्ली (एजेंसी)


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नीति आयोग में 40 ज्यादा अर्थशास्त्रियों और इंडस्ट्री विशेषज्ञों के साथ बातचीत की थी। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री को किसानों छोटे कारोबारियों की कोई चिंता नहीं हैराहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मोदी बजट पर परामर्श के लिए अपने पूंजीपति दोस्तों से तो मिल सकते हैं, लेकिन उन्हें किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओंसरकारी अधिकारियों, छोटे व्यापारियों मध्यमवर्गीय कर दाताओं से सलाह लेने कोई दिलचस्पी नहीं है।"


मोदी का फोकस 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य परः गुरुवार को बैठक में मोदी का फोकस 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य पर था। उन्होंने अर्थशास्त्रियों से खपत और मांग बढ़ाने के उपायों पर सुझाव मांगे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।


मोदी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं! वित्त मंत्रालय के सूत्र ने कहा था कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कछ अहम मंत्रियों पर गाज गिर सकती है। हालांकि, 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी के बीच चलेगा। दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू होगा और 3 अप्रैल तक चलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे