नाबालिग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार



कार्यालय संवाददाता


जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्ररेट के मुहाना थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय अर्पित की हत्या का 24 घण्टे में खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अपराधी का पता लगाने के लिये पुलिस उपायुक्त, अति पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण, सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर व चाकसू जयपुर दक्षिण के निर्देशन में 8 थानाधिकारी एवं जिला स्पेशल टीम सहित 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर प्रथम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 वर्षीय अर्पित पुत्र रामकरण निवासी गांव केश्यावाला थाना मुहाना घर से पक्षियों को दाना डालने की बात कहकर गया था, वापस नहीं आने पर पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


ऐसे हुआ खुलासा: सूचनाओं के आधार पर सामने आया कि घटना स्थल से करीब 60 फीट की दूरी पर स्थित मकान में रहने वाले राकेश उर्फ रोडू राम पुत्र हनुमान सहाय उम्र 27 साल, निवासी गांव के केश्यावाला यावाला, थाना मुहाना जयपुर अपनी मां के साथ रहता है, जो अविवाहित है। राकेश द्वारा पूर्व में कई बार गांव के अन्य बच्चों को टॉफी या पतंग आदि देने का लालच देकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करना जानकारी में आया। इसलिये राकेश उर्फ रोडू की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर गहनता से की गई पूछताछ में संदिग्ध राकेश उर्फ रोडू ने अपना अपराध स्वीकार किया। यू दिया घटना का अंजाम ____ पुलिस के मुताबिक प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अर्पित को तेजाजी मन्दिर से पंतग देने की कहकर अपने मकान के कमरे में ले गया था। जहां उसे गलत काम करने के लिये फर्ष पर लिटाकर पेन्ट उतारने लगा, तो वह चिल्लाया। इस कारण अर्पित को हाथों से गला दबाकर मार दिया। उसके बाद उसे प्लास्टिक के कट्टे में रख कर कमरे में ही छुपाए रखा, रात्रि में पास के बाड़े में ले जाकर लाश को चारे में छुपा दिया। चारे में लाश को छुपाने से पूर्व बाड़े में ही उसका गला रेता ताकि वह जिन्दा ना रह जाए। प्रकरण में आरोपी राकेश उर्फ रोडू को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे