नागरिकता संशोधन को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन



जयपुर,  शनिवार को राजस्थान चैंबर भवन के स्वर्गीय श्री भैरों सिंह शेखावत स्मृति सभागार में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन में निवर्तमान उप महापौर मनोज भारद्वाज द्वारा किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री  राजपाल सिंह शेखावत जयपुर सांसद  रामचरण बौहरा जयपुर भाजपा अध्यक्ष  मोहनलाल गुप्ता ने शिरकत करी।  गोष्टी के आयोजन का मुख्य कारण वर्तमान में आमजन के मध्य फैल रही सीएए कानून के प्रति भ्रांतियों को दूर करना था। मुख्य वक्ता राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि इसी देश में रह रहे किसी भी नागरिक की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है अपितु पाकिस्तान,बांग्लादेश व अफ़गानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण अल्पसंख्यकों के रूप में निवास कर रहे वहां की हिंदू, सिख, ईसाई,बौद्ध, जैन धर्म के अनुयायियों को भारत की निवासियों देने हेतु है। मुख्य वक्ता ने लियाकत-नेहरू समझौते से लेकर आज तक के घटना का वर्णन किया है और सरल व स्पष्ट भाषा में सीएए को समझाकर भ्रांतियों को दूर किया।  गोष्ठी में विभिन्न संप्रदायों जाति वर्ग व्यापार व मजदूर वर्ग के लगभग 300 लोगों ने हिस्सा लिया।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे