"नाटक" - एक एक्टर की मौत


जयपुर, गंधर्व थिएटर बी के पौदार फाउंडेशन और कमला पोद्दार ग्रुप द्वारा शनिवार को एक एक्टर की मौत नामक नाटक का शानदार प्रदर्शन रन गायन जवाहर कला केंद्र में किया गया।          


सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में पहली बार क्रोशियाई नाटक मीरो गवरान के कदा उमरे ग्लू मेक का हिन्दी रूपांतरण एक एक्टर की मौत प्रस्तुत किया गया।जिसके मुख्य पात्र अक्षय जो कि साठ साल के अभिनेता हैं, चालीस सालों से इरा जो कि एक थियेटर अभिनेत्री हैं के जीवन व काम का अनुसरण कर रहे हैं और जब इरा का करियर कमजोर पड़ने लगता हैं तो अक्षय उन्हें अपने साथ काम करने के लिए बुलाते हैं और इस प्रकार नाटक की कहानी आगे बढ़ाती है। निर्देशक सौरभ श्रीवास्तव ने 1984 से 2 दर्जन से अधिक नाटकों का निर्देशन किया है मैं मुख्य रूप से महाभोज व्यक्तिगत बिच्छू नयति ढाई आखर प्रेम का बाप रे बाप मुख्यमंत्री अलंकार आदि हैं, और इनकी प्रकाशित रचनाओं में बेचारी अमृता मायने गंभीर होने के द डॉल मुख्य हैं।



कुंवारी छोटी , घाट की नाव आत्मकथा मायने गंभीर होने के अमृता एवं रक्त पुष्प उनकी हाल ही की सफलताओं में से मुख्य हैं। गंधर्व रंगमंच एक जयपुर आधारित रंगमंच समूह है, जिसका मुख्य उद्देश्य दर्शकों के लिए गुणवत्ता के नाटक लाना है। मूल रूप से हिंदी में लिखे गए नाटकों का निर्माण करने के अलावा समूह  अनुवाद में अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में लिखे गए नाटकों को हिंदी रंगमंच पर लाने का भी ध्यान केंद्रित करता है। वीके पोद्दार फाउंडेशन कमला पोद्दार ग्रुप के आग्रह पर सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए फाउंडेशन कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए कई सामाजिक पहल करता है और उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे