नकली देसी घी बनाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राजधानी में विशेष टीमों का गठन किया जाकर सघन निगरानी व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रविवार को जयपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली । राजीव पचार पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वारा गठित डीएसटी टीम द्वारा ब्रह्मपुरी थाना अंतर्गत कागदीवाड़ा क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली देशी घी बरामद किया है साथ ही 37 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि कागदी वाड़ा क्षेत्र निवासी मनीष खंडेलवाल के निवास एवं गुर्जरघाटी में स्थित गोदाम से भारी मात्रा में नकली देसी घी बनाने के उपकरण, खाली रैपर ,डिब्बे तथा भारी मात्रा में नगदी बरामद की गई । उन्होंने बताया कि आरोपी मनीष खंडेलवाल ने अपने निवास स्थान पर नकली घी बनाने का कारखाना चला रखा था। आरोपी मनीष वनस्पति घी को गर्म करके उसमें सोयाबीन का तेल मिलाकर, शुद्ध घी का एसेंस डालकर नकली देसी घी तैयार करता था बाद में उन्हें खाली टिन में डालकर कृष्णा घी के रैपर चिपका कर से बाजार में असली बना कर बेच देता था। पुलिस की कार्यवाही के दौरान पेपर कृष्णा घी के लीगल अधिकारी नितेश पारीक को बुलाया गया जिसने मौके पर स्थिति को देखकर कृष्णा घी की नकली पैकिंग होने की पुष्टि की साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वीरेंद्र सिंह, राजेश अग्रवाल व श्यामसंदर को बलाया गया जिन्होंने देसी घी होने की पुष्टि की। इस विशेष कार्यवाही में जयपुर जिला उत्तर की डीएसटी टीम के प्रभारी राजेंद्र पुलिस निरीक्षक, हरि ओम, झाबरमल, बुधराम सुरेश, हनुमान सिंह, सुरेंद्र पाल व जगदीश की विशेष भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल