नववर्ष पर खुशहाल व समृद्ध राजस्थान बनाने का संकल्प लें : मुख्यमंत्री जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नववर्ष पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नववर्ष पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गहलोत ने कहा कि नया साल लक्ष्य प्राप्ति के लिए नई ऊर्जा के साथ संकल्प लेने का एक अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे प्रदेश को सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए नए उत्साह के साथ जुट जाएं तथा प्रदेश की उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहने का निश्चय करें, जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता से किए हर वादे को पूरा किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा