नेहा-आदित्य की शादी पर बोले उदित नारायण, कहा- अगर ऐसा हुआ तो...


सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' में इन दिनों शो की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की शादी के चर्चे जोरों पर हैं। शो में देखा जाता है कि होस्ट आदित्य नारायण खुलेआम नेहा से फ्लर्ट करते हैं, नेहा भी आदित्य के साथ ऐसे ही फ्लर्ट करती नजर आती हैं। आदित्य के पिता और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण ने नेशनल टेलीविजन पर दोनों के रिलेशन को अगले स्टेप तक लेकर जाने का भी ऐलान कर दिया। इस सीक्वेंस को देखने के बाद आदित्य और नेहा के रिलेशन की खबरें आने लगी थीं और तो और शादी का पति से अलग कार्ड भी वायरल हो गया था। आदित्य और नेहा की जोड़ी पर पहली बार उदित नारायण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।



एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने पहली बार दोनों की शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि नेहा बहुत ही प्यारी लड़की है और वह गाती भी अच्छा हैं। मुझे नेहा बहुत पसंद है और सिर्फ हमें ही नहीं वह सभी को काफी पसंद है। नेहा उन लड़कियों में से एक है, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक खास पहचान बनाई है। मैं उनके गाने भी सुनता रहता हूं। ___ बेटे के साथ नेहा की जोड़ी पर उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन आगे का मुझे नहीं पता। टीवी पर दोनों को लेकर खबरें तो आ रही हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि दोनों शादी कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो मुझे तो खुशी होगी कि वह हमारी फैमिली का हिस्सा होंगी।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री