'ऑल डेनिम लुक' में छा गईं अमृता खानविलकर


अभिनेत्री अमृता खानविलकर हाल ही में आउटिंग के दौरान डीप नेक डेनिम जंपसूट में नजर आई, इस लुक में वह बेहद स्मार्ट नजर आ रही थीं। अभिनेत्री ने अपने 'ऑल डेनिम लुक' को फ्लॉन्ट करने वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पोस्ट की। उन्होंने डेनिम कपड़ों के साथ सैंडल पहना और जूड़ा बना रखा था। सिंपल मेकअप और फंकी ज्यूलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया। फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही मोहित सूरी निर्देशित 'मलंग' में दिखाई देंगी। फिल्म में दिशा पाटनी, एली अवराम, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा